Begin typing your search...
पूर्व IPS और भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा का... ... Aaj ki Taaza Khabar: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के लिए अंतरिम युद्धविराम पर किया समझौता- पढ़ें 15 अक्टूबर की बड़ी खबरें
पूर्व IPS और भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा का खुलासा, बोले – जनसुराज में रहना था मेरी सबसे बड़ी भूल
बक्सर से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर अहम बातें साझा की हैं. ANI को दिए इंटरव्यू में मिश्रा ने कहा, 'जनसुराज में शामिल होना मेरी तरफ़ से एक गलत कदम था. अब यह मेरे लिए जैसे एक निशान बन गया है. जब लोग मुझसे वहाँ बिताए समय के बारे में पूछते हैं, तो मुझे साँस लेने में तकलीफ होती है."
मिश्रा ने यह भी बताया कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे, इस पर उन्होंने कहा, "मैं शुरुआत से ही जानता था कि ऐसा कभी नहीं होगा. वे जनसुराज के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. यह अच्छा है. कोई भी काम अगर उसके लिए बनाया गया है, तो वह हमेशा उसमें बेहतर करेगा. मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं."

