Begin typing your search...

राहुल गाधी की जान को है खतरा, वकील ने दाखिल की... ... Aaj ki Taaza Khabar: सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी के ‘थ्रेट टू लाइफ’ दावे पर मचा बवाल, कांग्रेस ने दी सफाई; 13 अगस्त की बड़ी खबरें

Published on: 2025-08-13 13:53:32

राहुल गाधी की जान को है खतरा, वकील ने दाखिल की अर्जी

वीर सावरकर के एक रिश्तेदार द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने कहा, "पिछले 15 दिनों से राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जो वोट की चोरी है, और कुछ लोग इस बात से राहुल गांधी से नाखुश हैं. यह तथ्य अदालत के सामने रिकॉर्ड में आना चाहिए और इसी आधार पर मैंने यह अर्जी दाखिल की है. दो सांसद पहले ही राहुल गांधी को धमकी दे चुके हैं. एक, रवनीत सिंह बिट्टू,  जिन्होंने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा. दूसरे, भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह, जिन्होंने राहुल गांधी को धमकी दी है कि तुम्हारा भी वही हश्र होगा जो तुम्हारी दादी का हुआ था...मैंने राहुल गांधी के खिलाफ इस स्थिति का न्यायिक संज्ञान लेने के लिए यह अर्जी दाखिल की है. यह स्थिति अदालत के सामने रिकॉर्ड में आनी चाहिए. अर्जी दाखिल करने के पीछे यही एकमात्र उद्देश्य है. मामला लंबित है...राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी घटना हो सकती है और हमने अर्जी दाखिल की है. अदालत ने हमारी अर्जी स्वीकार कर ली है और अब इसकी सुनवाई 10 सितंबर, 2025 तय की गई है..."

और पढ़ें