अमेरिका में खामेनेई विरोधी रैली पर हमला: लॉस... ... Aaj Ki Taza Khabar: लोग बेहोश हो रहे थे, भाषण क्यों नहीं रोका? CBI ने थलापति विजय से पूछे सवाल
अमेरिका में खामेनेई विरोधी रैली पर हमला: लॉस एंजेलिस में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, कई घायल
संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ईरान के सर्वोच्च नेता के खिलाफ आयोजित रैली उस वक्त हिंसक हो गई, जब एक ट्रक भीड़ में घुस गया और प्रदर्शनकारियों को कुचलता हुआ निकल गया. यह रैली निर्वासित ईरानी नेता रजा पहलवी के समर्थन में और ईरान की मौजूदा सत्ता के विरोध में निकाली जा रही थी. हमले में कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पर मुजाहिदीन-ए-खल्क (MEK) का स्टिकर लगा हुआ था और उस पर “No Shah” (शाह नहीं चाहिए) लिखा था. बताया गया है कि यह हमला ईरान समर्थक राजशाही और अयातुल्ला अली खामेनेई विरोधी मार्च के दौरान हुआ. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की पहचान व हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना ने अमेरिका में ईरान से जुड़े राजनीतिक विरोध-प्रदर्शनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

