Begin typing your search...

रंगमहल में न्यायालय परिसर का शिलान्यास: CM हिमंता... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'Death to America' के नारों के बीच ईरान की खुली धमकी, हमला हुआ तो US फौज की खैर नहीं; पढ़ें 11 जनवरी की बड़ी खबरें

Published on: 2026-01-11 12:30:40

रंगमहल में न्यायालय परिसर का शिलान्यास: CM हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया विस्तृत योजना

रंगमहल में एकीकृत न्यायालय परिसर के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं रंगमहल के उन नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस परिसर के निर्माण के लिए अपनी जमीन दान की. यदि उच्च न्यायालय का विस्तार होगा, तो यहां 15 और न्यायालय की सुविधा होगी.

इस परिसर में 65 जिला न्यायालय, वकीलों के लिए 2000 सीट की व्यवस्था, 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम, एक अस्पताल, कैफेटेरिया और कैंटीन का प्रावधान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के मध्य में ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी - नॉर्थ गुवाहाटी कनेक्टिंग ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद रंगमहल पहुंचने में समय काफी कम हो जाएगा."

और पढ़ें