Begin typing your search...

दिल्ली में हवा फिर ज़हरीली, कई इलाकों में AQI 400... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: सुप्रीम कोर्ट से अमृतपाल सिंह को झटका, हिरासत के खिलाफ याचिका सुनने से इनकार, कहा - पहले हाईकोर्ट जाएं

Published on: 2025-11-10 03:12:58

दिल्ली में हवा फिर ज़हरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शनिवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. सुबह 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, एम्स क्षेत्र में AQI 378, आईजीआई एयरपोर्ट के पास 303 और आनंद विहार में 379 दर्ज किया गया. इन स्तरों पर हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (PM2.5 और PM10) सांस लेने के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, हवा की गति धीमी होने और पराली जलाने के मामलों में इजाफे के कारण वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, सुबह की सैर से बचने और बच्चों एवं बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली सरकार ने भी स्थिति पर नजर रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

और पढ़ें