Begin typing your search...

आदित्य ठाकरे ने किसानों की हालत पर भाजपा सरकार को... ... Aaj ki Taaza Khabar: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 70 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पढ़ें 8 अक्टूबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-10-08 16:20:27

आदित्य ठाकरे ने किसानों की हालत पर भाजपा सरकार को घेरा

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के किसानों की हालत पर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार ने किसानों के लिए 15,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया था, लेकिन आज तक वह राशि किसानों तक नहीं पहुंची है. आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि लोन माफी उचित समय पर होगी, लेकिन यह उचित समय आखिर कब आएगा?” उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चुनाव घोषित होते ही महिलाओं को 10,000 रुपये दिए जा रहे हैं. हमें उससे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने कौन सा अपराध किया है कि उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही?” उन्होंने आगे कहा कि किसानों के मुताबिक, महाराष्ट्र के इतिहास में अगर किसी सरकार की लोन माफी वास्तव में किसानों के बैंक खातों में पहुंची है, तो वह उद्धव ठाकरे सरकार के समय ही थी.

और पढ़ें