भोजपुरी स्टार पवन सिंह को Y+ सुरक्षा, बीजेपी से... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: PM मोदी के नेतृत्व में एकजुट हैं एनडीए, जल्द मिलेगी गुड न्यूज... गठबंधन में दरार पर बोले सम्राट चौधरी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को Y+ सुरक्षा, बीजेपी से आरा या काराकाट से चुनाव लड़ने की संभावना
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह को केंद्र सरकार की ओर से Y+ सुरक्षा प्रदान की गई है. अब उनके सुरक्षा दस्ते में 11 सुरक्षाकर्मी और 2 कमांडो शामिल होंगे. पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद को लेकर करणी सेना ने ज्योति का समर्थन करने की बात कही है.
सुरक्षा बढ़ाए जाने का कारण हाल ही में सोशल मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें मिलने वाली धमकियां हैं. हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने के मामले में पवन को धमकियां मिली थीं, जबकि सितंबर में बाबा खान के गुंडों ने भी उन्हें चुनौती दी थी. इस खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई.
राजनीति में पवन सिंह की एंट्री को लेकर चर्चा है. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अब संभावना जताई जा रही है कि पवन सिंह आरा या काराकाट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गौरतलब है कि पवन सिंह 2017 में पहली बार भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा और इसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था.