Begin typing your search...

नागपुर RSS की जन्मभूमि है, जो भी व्यक्ति यहां आता... ... Aaj Ki Taaza Khabar: सिडनी हमले के बाद ब्रिटेन में यहूदी स्थलों की सुरक्षा बढ़ी- पीएम मोदी ने जताया दुख- पढ़ें 14 दिसंबर की बड़ी खबरें

Published on: 2025-12-14 04:06:40

नागपुर RSS की जन्मभूमि है, जो भी व्यक्ति यहां आता है, वह ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लौटता है: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नागपुर दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्मृति मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब भी वे नागपुर आते हैं, स्मृति मंदिर जाना सुनिश्चित करते हैं, क्योंकि यहां आकर देशभक्ति की भावना जागृत होती है, प्रेरणा मिलती है और समाज सेवा के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होती है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर RSS की जन्मभूमि है और जो भी व्यक्ति यहां आता है, वह ऊर्जा और प्रेरणा लेकर लौटता है. उन्होंने याद दिलाया कि यहीं पर करीब 100 साल पहले डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी और आज RSS अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं और आज भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी RSS की शाखा से जुड़े रहे हैं और वहीं से मिली संस्कार और प्रेरणा ने उनके नेतृत्व को मजबूती दी है.  शिंदे ने कहा कि यह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है कि RSS के विचारों और सेवा भावना से जुड़े लोग आज राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

और पढ़ें