‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर इंदौर में 29.7 लाख की... ... Aaj Ki Taaza Khabar Live News:दिल्ली-NCR में हवा बनी ज़हर! AQI 450 पार, GRAP स्टेज-IV लागू, इमरजेंसी जैसे हालात
‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर इंदौर में 29.7 लाख की ठगी, आतंकी फंडिंग का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार
मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को यह कहकर डराया कि जम्मू-कश्मीर के एक आतंकी संगठन का पैसा उसके बैंक खाते में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पहुंचा है. अधिकारियों के मुताबिक, ठगों ने खुद को जांच एजेंसियों से जुड़ा बताकर महिला पर कार्रवाई की धमकी दी और उसे मानसिक दबाव में ले लिया. इस दौरान महिला को डिजिटल अरेस्ट जैसी स्थिति में रखकर उससे अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए. इस तरह ठगों ने महिला से कुल 29 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़ित महिला हाल ही में अमेरिका (USA) में अपने बच्चों से मिलकर भारत लौटी थी. भारत लौटने के कुछ ही समय बाद उसे ठगों का फोन आया और सुनियोजित तरीके से डराकर जाल में फंसा लिया गया.

