इंसानों से 5 गुना तेज नजर, 6 किलो वजन उठाकर भर सकता है उड़ान; ऐसा है अमेरिका का नया राष्ट्रीय पक्षी
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 200 से अधिक साल पुराने इस पक्षी को अपना राष्ट्रिय पक्षी बनाने का फैसला मंगलवार को आधिकारिक तौर पर लिया गया. दरअसल बाल्ड ईगल को राष्ट्रिय पक्षी घोषित करने के लिए संसद की ओर से बाइडन को विधेयक भेजा गया था, जिस पर बाइडेन ने साइन कर दिया है और अब आधिकरिक तौर पर बाल्ड ईगल को राष्ट्रिय पक्षी के रूप में चुना गया.;
जल्द ही अमेरिका की कमान नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संभालने वाले है. नए साल पर अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन उनके राष्ट्रपति बनने से पहले देश में कई बड़े बदलाव करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बाल्ड ईगल को राष्ट्रिय पक्षी घोषित किया है. 200 से अधिक साल पुराने इस पक्षी को अपना राष्ट्रिय पक्षी बनाने का फैसला मंगलवार को आधिकारिक तौर पर लिया गया.
दरअसल बाल्ड ईगल को राष्ट्रिय पक्षी घोषित करने के लिए संसद की ओर से बाइडन को विधेयक भेजा गया था. जिस पर उन्होंने साइन किया है. बता दें कि संयुक्त राज्य संहिता में संशोधन करके बाल्ड ईगल को राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित किया गया है.
सरकारी डॉक्यूमेंट्स में होगा इस्तेमाल
आपको बता दें कि 1782 से बाल्ड ईगल अमेरिका के सेंट्रल का हिस्सा बन चुका है. ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. इन डॉक्यूमेंट्स में सील में ईगल जैसे कई जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अब US सरकार के अनुसार ईगल की छवि राष्ट्रिय ध्वज, मिलिट्री, US करेंसी और सरकारी डॉक्यूमेंट्स में इस्तेमाल किया जाने वाला है. हालांकि अब तक इसे राष्ट्रीय पक्षी का नाम नहीं मिला था.
सबसे खूंखार शिकारी पक्षियों में एक
'बाल्ड ईगल' सबसे खूंकार शिकारी पक्षी माना जाता है. इसकी शक्ति के बारे में अगर बात की जाए तो ये अगर किसी भी चीज को टारगेट बना ले तो उसे लेकर ही मानता है. इसका विजन भी इंसानों से 5 गुना ज्यादा होता है. इतना ही नहीं 6 किलोग्राम तक वजन को काफी तेजी के साथ लेकर उड़ने में सक्षम है. ऐसे ताकतवर और मजबूत बर्ड को अमेरिका ने अपना नेशनल बर्ड चुना है. 1782 में अमेरिका ने जब इसे राष्ट्रीय पक्षी के रूप में चुना था उस समय केवल 1 लाख पक्षी बचे थे. हालांकि समय खत्म होते-होते व घटने लगे. जैसे ही ये पक्षी गायब होने लगा.