हेलीकॉप्टर हादसे में ख़त्म हो गया पूरा परिवार, जानें कौन थे एक्सीडेंट में मारे गए बिजनेस मैन अगस्टिन एस्कोबार

न्यूयॉर्क में एक दर्शनीय उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सीमेंस मोबिलिटी के ग्लोबल सीईओ अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चों की मौत हो गई. हादसे में पायलट भी मारा गया. यह दुखद घटना न केवल एक प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट लीडर की अचानक समाप्ति है, बल्कि पर्यटन उड़ानों की सुरक्षा और हेलीकॉप्टर निरीक्षण पर गंभीर सवाल भी उठाती है. जांच एनटीएसबी कर रहा है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

न्यूयॉर्क की चमक-धमक भरी सड़कों से दूर, गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक पूरे परिवार को लील लिया. यूरोप की दिग्गज टेक कंपनी सीमेंस के शीर्ष कार्यकारी अगस्टिन एस्कोबार अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क की छुट्टी पर थे, जब उनका टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हडसन नदी में क्रैश हो गया. हादसे में एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्से और तीन छोटे बच्चों सहित छह लोगों की जान चली गई.

हेलीकॉप्टर हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट्स में बताया गया कि मैनहट्टन से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद, रोटर सिस्टम का एक हिस्सा टूट गया और हेलीकॉप्टर सीधे नदी में जा गिरा. स्थानीय मीडिया में जारी हुए वीडियो में विमान उलटा नजर आया. NTSB ने जांच शुरू कर दी है, और सभी पहलुओं 'तकनीकी खराबी से लेकर मानवीय गलती तक' की जांच की जा रही है.

कौन थे बिजनेसमैन अगस्टिन एस्कोबार?

अगस्टिन एस्कोबार, सीमेंस स्पेन के प्रमुख और रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के वैश्विक सीईओ थे. उन्होंने 25 वर्षों से भी अधिक समय तक दुनिया भर में कंपनी के विभिन्न अभियानों को सफलता पूर्वक संभाला. बार्सिलोना में रहते हुए, वे नई सोच और तकनीकी नेतृत्व के लिए जाने जाते थे. उनके सहयोगियों का मानना था कि उन्होंने कंपनी की मोबिलिटी रणनीति को नए मुकाम तक पहुंचाया.

पूरी दुनिया घूमने की थी इच्छा

एस्कोबार के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, जर्मनी और स्पेन जैसे कई देशों में सीमेंस के अंतर्राष्ट्रीय ऑपरेशंस का नेतृत्व किया. वे तकनीकी इनोवेशन, टीम बिल्डिंग और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में गहरी विशेषज्ञता रखते थे. एक सच्चे वैश्विक नागरिक की तरह वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दुनिया घूमने का आनंद भी लेते थे, यही यात्रा उनके जीवन की आखिरी बन गई.

नेताओं ने जताया दुख

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स और अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. हादसे ने एक बार फिर पर्यटक उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था और हेलीकॉप्टर टूरिज्म की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या इस दुखद घटना से कोई सबक लिया जाएगा? यह समय बताएगा, लेकिन एक प्रेरणादायक जीवन यूं असमय समाप्त हो गया, जो केवल उद्योग जगत ही नहीं, बल्कि हर संवेदनशील व्यक्ति को भीतर तक झकझोर गया है.

Similar News