तुम्हारे ब्रेस्ट... थाईलैंड में शख्स ने की ऐसी हरकत कि आधी रात बुलानी पड़ी पुलिस, सेक्स डील के बाद लड़की को ले गया था होटल

थाईलैंड के पटाया शहर में एक चौंकाने वाली घटना में तीन भारतीय पुरुषों ने एक सेक्स वर्कर को होटल बुलाया, पैसे देने का वादा किया, और फिर कैश लाने के बहाने होटल से भाग निकले. इसके बजाय उन्होंने पुलिस को बुला लिया, जिससे मामला चर्चा में आ गया है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 July 2025 12:09 PM IST

थाईलैंड के मशहूर शहर पटाया में एक दिन रात के करीब 2:30 बजे, शहर की पुलिस को एक कॉल मिली। कॉल करने वाले थे तीन भारतीय पर्यटक, जो बुरी तरह परेशान नज़र आ रहे थे. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि तुरंत उनके होटल कमरे में आकर मदद करें. जब पुलिस सोई पटाया बीच 11 पर स्थित होटल पहुंची, तो वहां का नज़ारा थोड़ा उलझा हुआ था.

कमरे में तीन पुरुष खड़े थे और उनके साथ एक महिला भी थी, जिसकी उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच रही होगी. महिला की आंखों में घबराहट साफ़ दिख रही थी, लेकिन वह बार-बार यही कह रही थी. "मैंने ऐसा क्या किया कि पुलिस को बुलाया गया?" उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मामला इस कदर बढ़ जाएगा.

महिला ने बताई सच्चाई

पुलिस होटल के कमरे में पहुंची तो माहौल तनाव से भरा हुआ था. तीनों भारतीय टूरिस्ट एक ही बात पर अड़े थे कि ये महिला हमारी मर्जी के बिना कमरे में आई है और अब जाने का नाम नहीं ले रही. वहीं दूसरी ओर, महिला ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि इन  तीनों से मेरी पहले से बात हुई थी. 3,000 बाट में डील फिक्स भी हुई थी. इतना ही नहीं, उसे 1,000 बाट एडवांस भी दिए गए थे और इसके बाद वह बिना किसी ज़बरदस्ती के उनके साथ होटल आई. अब अचानक ये कह रहे हैं कि मैं जबरन अंदर आई हूं?

ब्रेस्ट... छोटे हैं 

होटल पहुंचने के बाद उन पुरुषों ने महिला के कपड़े उतारे और फिर उसकी बॉडी को लेकर शिकायतें शुरू कर दीं. उन्होंने कहा कि महिला का फिगर वैसा नहीं है जैसा उन्होंने सोचा था. खासतौर पर उन्होंने कहा कि उसके ब्रेस्ट बहुत छोटे हैं इसलिए उन्होंने उसे कमरे से चले जाने को कहा. महिला जाने को तैयार थी, लेकिन उसने कहा कि जो रकम बाकी है, वह पहले चाहिए. इस पर तीनों भारतीयों ने कहा कि वे पैसे निकालकर लाते हैं और फिर होटल से बाहर निकल गए, लेकिन पैसे लाने की बजाय उन्होंने पुलिस बुला ली.

पुलिस की समझदारी से सुलझा मामला

पुलिस ने दोनों पक्षों की बात ध्यान से सुनी. उन्होंने कहा कि अगर आपस में समझौता नहीं हुआ, तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. काफी बातचीत के बाद दोनों ने समझौता कर लिया. 

Similar News