स्ट्रिप क्लब ओनर का अनोखा रिवेंज, पत्नी ने दिया धोखा, तो उसी के घर के सामने बना दिया मिडिल फिंगर स्टैच्यू

सोचिए, आपको अपनी पत्नी धोखा दे जाए और गुस्से में आप क्या करेंगे? झगड़ा, तलाक या चुपचाप रिश्ता खत्म? लेकिन अमेरिका के डेट्रॉइट के स्ट्रिप क्लब ओनर एलन मार्कोविट्ज़ ने बदले की कहानी ही अलग ढंग से लिख दी. उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ और उसके नए बॉयफ्रेंड के घर के ठीक सामने खड़ा कर दिया एक मिडिल फिंगर का स्टैच्यू, वो भी ऐसी लाइटिंग के साथ कि रात में भी चमकता रहे.;

( Image Source:  x-@OfficialUdiBoy )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Sept 2025 12:04 PM IST

प्यार में धोखा अक्सर दिल तोड़ देता है, लेकिन डेट्रॉइट के मशहूर स्ट्रिप क्लब ओनर एलन मार्कोविट्ज़ ने इसे अपने अंदाज़ में रिवेंज की कहानी बना दिया. साल 2013 में पत्नी से रिश्ते टूटे तो एलन ने गुस्से में पड़ोस का घर खरीद लिया और वहां 12 फुट ऊंचा ब्रॉन्ज का मिडिल फिंगर स्टैच्यू खड़ा कर दिया.

ये मूर्ति सीधी उनकी एक्स-वाइफ के घर की ओर इशारा करती थी और रात-दिन स्पॉटलाइट में चमकती रहती थी. अब 12 साल बाद ये अजीबोगरीब ‘ब्रेकअप स्टैच्यू’ फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

धोखे से शुरू हुई कहानी

साल 2013 में एलन मार्कोविट्ज़ की शादी टूटी. आरोप था कि उनकी पत्नी का अफेयर उसी शख्स से चल रहा था जिसे मार्कोविट्ज़ नज़दीकी से जानते थे. जब ये सच्चाई सामने आई तो एलन का गुस्सा और चोट उन्हें एक अलग ही रास्ते पर ले गई. उन्होंने न सिर्फ़ अपनी पत्नी से दूरी बनाई बल्कि सीधा उसके पड़ोसी बन बैठे. जी हां, उन्होंने वही घर खरीद लिया जो अपनी एक्स-वाइफ के घर के ठीक बगल में था.

ब्रॉन्ज का ‘मिडिल फिंगर’ स्टैच्यू

असली ड्रामा तो उसके बाद शुरू हुआ. एलन ने अपने नए घर के बैकयार्ड में 12 फुट ऊंचा एक ब्रॉन्ज का मिडिल फिंगर स्टैच्यू लगवा दिया. खास बात ये थी कि ये मूर्ति सीधे उनकी एक्स-वाइफ के घर की ओर मुंह किए हुए थी, ताकि रात में भी मैसेज साफ नज़र आए. उन्होंने इसे स्पॉटलाइट से रोशन कर दिया. मतलब 24 घंटे उनकी नाराज़गी का साइन आसमान में चमकता रहता था.

'नए साथी के लिए है'

जब मीडिया ने एलन से पूछा कि आखिर इतना सब क्यों, तो उनका जवाब भी उतना ही अजीब था. उन्होंने कहा कि 'मैं उससे तो उबर चुका हूं. ये उसके लिए नहीं, उसके नए साथी के लिए है. उसने शादी के दौरान मर्दानगी नहीं दिखाई.' एलन के मुताबिक ये स्टैच्यू उनका बदला नहीं, बल्कि 'कर्मा' का खेल था.

ट्विटर पर वायरल तस्वीर

कहानी को और मसालेदार बना दिया उनकी एक्स-वाइफ की बेटी ने. लेनका टूही ने ट्विटर पर इस स्टैच्यू की फोटो डालकर लिखा 'कितना सायको होना पड़ता है कि कोई एक्स-वाइफ के बगल में घर खरीदे और फिर ऐसा स्टैच्यू लगा दे. रियल क्लासी, एलन.' ये ट्वीट रातों-रात वायरल हो गया और देखते ही देखते ये मूर्ति डेट्रॉइट का सबसे चर्चित लैंडमार्क बन गई.

7 हजार डॉलर का ‘रिवेंज आर्ट’

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रॉन्ज मिडिल फिंगर पर लगभग 7 हजार डॉलर (करीब 6.1 लाख रुपये) खर्च हुए थे. मार्कोविट्ज़ पहले से ही डेट्रॉइट के नाइटलाइफ़ सर्कल में बड़े नाम थे. उनके पास तीन स्ट्रिप क्लब थे और उन्होंने अपनी आत्मकथा टॉपलेस प्रॉफेट भी लिखी थी. किताब इतनी फेमस हुई कि एचबीओ ने उनकी जिंदगी पर एक रियलिटी शो भी लॉन्च किया. लेकिन मज़े की बात ये है कि उनकी पूरी शोहरत के बीच ये स्टैच्यू उनकी पहचान बन गई.

Similar News