ट्रंप और मस्क के झगड़े पर रूस ने ले ली मौज, कहा - शांति समझौता कराएंगे, बस Starlink के शेयर दे दो!
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच जारी झगड़े पर रूस ने तंज कसा है. रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने मजाक में कहा कि वो ट्रंप और मस्क के बीच शांति समझौता कराने को तैयार हैं, बशर्ते Starlink के शेयर दे दिए जाएं. रूसी नेताओं ने अमेरिका की राजनीतिक संस्कृति पर व्यंग्य करते हुए इसे अपने लिए लाभकारी बताया. कुछ ने मस्क को रूस आने का न्योता भी दिया और अमेरिका के आंतरिक झगड़े पर चुटकियां लीं.;
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच छिड़े सार्वजनिक विवाद पर रूस ने तंज कसते हुए मजे लिए हैं. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “अगर हमें सही पैसे मिलें, तो हम दोनों के बीच शांति समझौता करा सकते हैं.” ट्रंप और मस्क के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर तीखा वार-पलटवार देखने को मिला. ट्रंप ने मस्क की सरकारी डील्स रद्द करने की धमकी दी, तो मस्क ने नासा के लिए अहम Dragon स्पेसक्राफ्ट को हटाने की धमकी देकर पलटवार किया.
रूस का यह बयान न केवल अमेरिका की अंदरूनी खींचतान पर कटाक्ष है, बल्कि वैश्विक मंच पर उसकी हास्यभरी चालों की भी एक मिसाल बन गया है. क्योंकि ट्रंप हमेशा रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने की बात करते रहते हैं.
रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने व्यंग्य करते हुए कहा, “हम ट्रंप (D) और मस्क (E) के बीच शांति समझौता कराने को तैयार हैं... बस मुआवजे में Starlink के शेयर दे दो!”
मेदवेदेव के इस बयान के बाद रूसी सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. पूर्व अंतरिक्ष प्रमुख और रूसी राष्ट्रवादी नेता दिमित्री रोगोज़िन ने मस्क को रूस आने का न्योता देते हुए कहा, “यहां तुम्हें तकनीकी आज़ादी और वफादार दोस्त मिलेंगे.”
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “यह अमेरिका का आंतरिक मामला है, लेकिन ट्रंप इससे निपटने में सक्षम हैं.” वहीं रूसी मीडिया की मुखिया मार्गरिटा सिमोनयान ने तंज कसते हुए इसे "अमेरिका की आधुनिक राजनीतिक संस्कृति" का उदाहरण बताया – "जैसे इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन, पर उल्टी दिशा में.”
रूस की सॉवरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने X पर लिखा, “क्यों न हम सब मिलकर शांति से रहें?” फिर उन्होंने Grok (AI चैटबॉट) से पूछा कि मस्क और ट्रंप में सुलह कैसे हो सकती है.
कट्टरपंथी रूसी उद्योगपति कोन्स्टांटिन मालोफेयेव ने कहा, “हमें तो खुशी है कि अब अमेरिका के पास हमारी तरफ ध्यान देने का वक्त नहीं बचेगा. यही यूक्रेन पर पलटवार करने का सही समय है.”
रूस अमेरिका के आंतरिक मतभेदों को मज़े लेकर देख रहा है और इस मौक़े को अपने हितों के लिए ‘डिप्लोमैटिक मज़ाक’ और ‘रणनीतिक मौके’ दोनों के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.