ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के सभी दावे फुस्स, इस बार हो गई इंटरनेशनल बेइज्जती; फ्रांस की नौ सेना ने किया मुंह धुआं-धुआं!

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए सभी झूठे दावे एक बार फिर बेनकाब हो गए हैं. इस बार मामला इंटरनेशनल स्तर तक पहुँच गया, जहाँ फ्रांस की नौसेना ने पाकिस्तान की थ्योरी को पूरी तरह झुठला दिया. पाक मीडिया और सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर फ्रेंच नेवी ने आधिकारिक रूप से सफाई देते हुए कहा कि उनके राफेल मरीन विमानों को लेकर पाक का दावा तथ्यहीन है. इससे पाकिस्तान की भारी किरकिरी हुई और भारत को लेकर रची गई उसकी 'फेक नैरेटिव' की पोल खुल गई.;

( Image Source:  @MarineNationale- X )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 23 Nov 2025 5:35 PM IST

पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा एक बार फिर दुनिया के सामने नंगा हो गया है. भारत की सैन्य क्षमता और एयर पावर को कमजोर दिखाने की कोशिश में पाकिस्तानी मीडिया ने फर्जी खबरों का सहारा लिया, लेकिन इस बार झूठ इतना बड़ा था कि फ्रांस की नौसेना ने खुद आगे आकर इसे ध्वस्त कर दिया. GEO TV की एक मनगढ़ंत रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय रफाल लड़ाकू विमान गिराए गए, फ्रेंच नेवी ने उसे “FAKENEWS” करार दिया और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा कर दिया. पाकिस्तान महीनों से भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव बनाकर खुद को महान दिखाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन फ्रेंच नेवी द्वारा किए गए आधिकारिक खंडन ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि इस बार भी सच्चाई भारत के पक्ष में ही खड़ी है.

GEO TV का झूठ- फ्रेंच कमांडर का फर्जी बयान

बवाल की शुरुआत GEO TV की उस रिपोर्ट से हुई जिसमें फ्रांस की नौसेना के कमांडर ‘Jacques Launay’ के हवाले से दावा किया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय रफाल विमान मार गिराए गए. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कथित बयान एक अंतरराष्ट्रीय इंडो-पैसिफिक सम्मेलन में दिया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि यह पूरा दावा झूठ और मनगढ़ंत जानकारी पर आधारित था.

फ्रांस की नौसेना ने पोस्ट किया स्क्रीनशॉट, लिखा - 'FAKENEWS'

फ्रेंच नेवी ने GEO TV की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए साफ लिखा- 'FAKENEWS'. उनका आधिकारिक बयान था. इस लेख में व्यापक स्तर पर भ्रामक और गलत जानकारी शामिल है. फ्रेंच नेवी ने यह भी स्पष्ट किया कि कैप्टन Launay ने इस कथित बयान को प्रकाशित करने की न तो अनुमति दी और न ही ऐसा कोई बयान दिया था. फ्रेंच नेवी ने आगे कहा कि कमांडर से जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने न तो यह कहा कि भारतीय विमान गिराए गए और न ही चीन द्वारा रफाल की जामिंग पर कोई टिप्पणी की.

GEO TV की ‘कॉपी-पेस्ट पत्रकारिता’ भी पकड़ी गई- कमांडर का नाम तक गलत

फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तान की फर्जी रिपोर्टिंग की पोल खोलते हुए यह भी बताया कि रिपोर्ट में कमांडर का नाम तक गलत लिखा गया था. "पहला नाम Yvan है, Jacquis नहीं." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया- "लेख में जो दावा किया गया है, उसके विपरीत, उनकी जिम्मेदारियाँ केवल उस नौसैनिक वायु स्टेशन के कमान तक सीमित हैं जहाँ फ्रेंच राफेल मरीन विमान तैनात हैं." यानी GEO TV ने कमांडर का पद, बयान और घटना-सब कुछ अपनी सुविधानुसार गढ़ लिया था.

पाकिस्तान की आदत: युद्ध में नहीं टिक पाते तो ‘धोखे में’ जीतने की कोशिश

भारत के खिलाफ मानसिक जीत हासिल करने की कोशिश में पाकिस्तान का यह कोई पहला प्रोपेगेंडा नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान ने विदेशी मीडिया को गुमराह करने के लिए झूठे दावे फैलाए थे कि भारतीय रफाल गिराए गए. लेकिन भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर कर दी थी. मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने सीमा पार और LoC के करीब बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया किया था.

यह हमला पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बदले में दिया गया जवाब था. ऑपरेशन के बाद भारत ने साफ किया कि कार्रवाई पूरी तरह सफल रही और पाकिस्तान ने भारी नुकसान उठाने के बाद संघर्षविराम की भीख मांगी. इसी दौरान हुई हवाई झड़पों में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के कुल छह लड़ाकू विमान मार गिराए, यह बात भारतीय वायुसेना प्रमुख ने खुद कही थी.

Similar News