22 साल की लड़की ने ऑनलाइन बेची वर्जिनिटी, 18 करोड़ में हुई डील

दुनिया में अजीबो-गरीब चीजें खबरें सुनने को मिलती है. प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड के बाद एक 22 साल की मैनचेस्टर की स्टूडेंट लॉरा ने अपनी वर्जिनिटी ऑनलाइन बेची है, जिसके लिए उसे 18 करोड़ रुपये मिले हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 March 2025 4:02 PM IST

दुनिया में अजीबो-गरीब चीजें खबरें सुनने को मिलती है. प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड के बाद एक 22 साल की मैनचेस्टर की स्टूडेंट लॉरा ने अपनी वर्जिनिटी ऑनलाइन बेची है, जिसके लिए उसे 18 करोड़ रुपये मिले हैं.​​एक एस्कॉर्ट एजेंसी के प्लेटफ़ॉर्म पर होस्ट इस ऑक्शन में पॉलिटिशियन, बिज़नेस टाइकून और मशहूर हस्तियों सहित कई पावर फुल लोगों ने दिलचस्पी दिखाई. आखिर में एक हॉलीवुड स्टार ने बोली लगाई.

मिरर के अनुसार, लॉरा ने अपने फ़ैसले पर कोई पछतावा नहीं जताया है. उन्होंने कहा कि उनका यह फैसला फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए है. साथ ही, यह भी कहा कि कैसे कई महिलाएं बिना किसी बेनेफिट के अपनी वर्जिनिटी लूज कर देती हैं. 

'मुझे कोई अफसोस नहीं'

लॉरा ने कहा कि मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. कम से कम इसके जरिए मैंने अपना फ्यूचर सिक्योर कर लिया. बता दें कि इस ऑक्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें अमीर लोग बोली लगाने के लिए कॉम्पिटिशन कर रहे थे.

हुआ मेडिकल एग्जामिनेशन

लॉरा ने बताया कि वर्जिनिटी के लिए कई बिजनेस मैन और पॉलिटिशियन ने इच्छा जताई. जब डील हो गई, तब लॉर ने मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया. सभी लोगों की पहचान छुपाने के लिए इस प्रोसेस को मैनेज किया गया था.


Similar News