इजरायल के हमले से दहला तेहरान, Live खबर पढ़ते स्टूडियो छोड़ भागी TV एंकर- देखें खौफनाक Video

ईरान और इस्राइल के बीच जारी भीषण संघर्ष में सोमवार को एक नया मोड़ तब आया जब इस्राइली वायुसेना ने ईरान की सरकारी न्यूज नेटवर्क IRINN के मुख्यालय को निशाना बनाया. हमले के वक्त चैनल पर इस्राइल की आलोचना करते हुए लाइव प्रसारण चल रहा था.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 17 Jun 2025 12:02 AM IST

ईरान और इस्राइल के बीच जारी भीषण संघर्ष में सोमवार को एक नया मोड़ तब आया जब इस्राइली वायुसेना ने ईरान की सरकारी न्यूज नेटवर्क IRINN के मुख्यालय को निशाना बनाया. हमले के वक्त चैनल पर इस्राइल की आलोचना करते हुए लाइव प्रसारण चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की आवाज के बाद स्टूडियो में धूल भर गई और स्क्रीन टूटने लगी. एंकर घबराकर कैमरे से हट गई और चैनल को रिकॉर्डेड फुटेज पर स्विच करना पड़ा. इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा, “ईरानी प्रोपेगेंडा का अड्डा अब खत्म होने की कगार पर है.”

धमाके से पहले जारी हुआ था चेतावनी अलर्ट

हमले से ठीक एक घंटे पहले इस्राइली सेना ने तेहरान के उस हिस्से में अलर्ट जारी किया था जहां सरकारी टीवी चैनल के स्टूडियो, राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय और तीन प्रमुख अस्पताल मौजूद हैं। इन अस्पतालों में से एक ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड के नियंत्रण में है. चेतावनी करीब 3.3 लाख लोगों को प्रभावित करने वाली थी.

ईरान ने पहले दागे थे 100 मिसाइल, 8 की मौत

इससे पहले सोमवार सुबह ईरान ने इस्राइल पर 100 मिसाइलों की बौछार कर दी थी जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हुई. जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने तेहरान की हवाई सीमा पर अपना प्रभुत्व कायम करते हुए ईरान के 120 मिसाइल लॉन्चर तबाह कर दिए। इस्राइली सेना के प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि ये ईरान की सैन्य ताकत पर "गंभीर और गहरा हमला" है.

Quds Force के 10 कमांड सेंटर भी तबाह

इस्राइली वायुसेना ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की विदेशों में ऑपरेशन संभालने वाली शाखा Quds Force के 10 कमांड सेंटर्स पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की. जनरल डेफ्रिन ने कहा, “हमने ईरान के खतरों पर बड़ा और निर्णायक वार किया है. ईरानी अधिकारियों ने साफ किया है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। शुक्रवार से अब तक हुए हमलों में 224 से ज्यादा ईरानियों की मौत हो चुकी है. तेहरान ने कहा है कि वह इस्राइली हमलों का पूरी ताकत से जवाब देगा.

Similar News