मैं कोई Sidhu Moosewala नहीं... शहजाद भट्टी की Lawrence Bishnoi को सीधी धमकी, Portugal बना गैंगवार का नया अड्डा

पुर्तगाल में पहली बार भारतीय गैंगस्टर्स के बीच गैंगवार देखने को मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली, वहीं पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दावा किया कि लॉरेंस ने उसकी हत्या के लिए गुंडे भेजे. शहजाद ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को खुली चुनौती दी और कहा, “मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं.” इस विवाद में 5 करोड़ की फिरौती, धमकियां और पुराने रिश्तों के टूटने की कहानी सामने आई है. शहजाद भट्टी पहले लॉरेंस का करीबी बताया जाता था, लेकिन अब दोनों के बीच दुश्मनी चरम पर है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भारत के कुख्यात गैंगस्टर्स के बीच पहली बार पुर्तगाल में गैंगवार देखने को मिली. बीते दिनों सामने आए इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी. बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर पुर्तगाल में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली. रणदीप ने दावा किया कि गैंग ने रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर हमला करवाया है. इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ, जिसने पूरे मामले को और विवादित बना दिया.

इसी बीच पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए. भट्टी ने दावा किया कि लॉरेंस ने उसके घर के बाहर उसकी हत्या के लिए गुंडे भेजे. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि वह शहजाद के फ्लैट के बाहर खड़ा है. इसके बाद भट्टी मौके पर पहुंचा और वीडियो बनाते हुए लॉरेंस को चुनौती दी.

सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी

वीडियो में शहजाद भट्टी ने लॉरेंस को सीधी धमकी दी. उसने कहा कि, “अगर खुद को डॉन समझता है तो दोबारा गुंडे भेजकर देखो.” भट्टी ने यह भी कहा कि लॉरेंस बाकी लोगों के लिए गैंगस्टर हो सकता है, लेकिन उसके लिए कुछ नहीं है. उसने चेतावनी दी कि जिस दिन लॉरेंस जेल से बाहर आएगा, उसी दिन असली ताकत का पता चल जाएगा.

‘मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं’

शहजाद भट्टी ने खुद की तुलना सिद्धू मूसेवाला से करते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में कमजोर साबित नहीं होगा. उसने कहा, “मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं, अगर मुझे छू लिया तो टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.” भट्टी ने न सिर्फ धमकी दी बल्कि 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी रखी. साथ ही पुर्तगाल वाले केस का जिक्र करते हुए खुद को इस गैंगवार से जोड़ने से भी नहीं हिचका.

कैसे टूटी दोस्ती, कैसे शुरू हुई दुश्मनी

लॉरेंस बिश्नोई और शहजाद भट्टी की दुश्मनी की कहानी बेहद दिलचस्प है. साल 2024 में दोनों की एक वीडियो कॉल वायरल हुई थी, जिसमें लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद दे रहा था. तब यह माना गया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं. लेकिन इसके बाद हालात बदल गए. इंटरव्यू में भट्टी ने खुद लॉरेंस को भाई बताया था, जबकि बाद में लॉरेंस ने वीडियो जारी कर कहा कि शहजाद भारत का दुश्मन है और उससे कोई दोस्ती नहीं है. इसी से दोनों के बीच दुश्मनी की नींव पड़ी.

जीशान कनेक्शन और गंभीर खुलासे

टीवी9 को दिए एक इंटरव्यू में शहजाद भट्टी ने बड़ा खुलासा किया था. उसने बताया कि उसने जीशान अख्तर को भारत से भागने में मदद की थी. जीशान वही आरोपी है जिसका नाम मुंबई पुलिस की चार्जशीट में दर्ज है और जिस पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है. इस खुलासे के बाद शहजाद पर निगरानी और बढ़ गई.

कौन है पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर है, जो सोशल मीडिया पर लगातार हथियारों और धमकियों से जुड़े वीडियो डालता रहता है. बताया जाता है कि उसके तार पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड और बड़े माफिया सरगनाओं से जुड़े हुए हैं. भट्टी का दावा है कि उसने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए दूसरे देश में शरण ली है. हालांकि, उसके खिलाफ पाकिस्तान में भी कई मामले दर्ज हैं.

भारत में बढ़ रही हलचल और पुलिस की कार्रवाई

कुछ समय पहले शहजाद भट्टी ने बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी. इसके अलावा वह पंजाब में ग्रेनेड हमलों की साजिशों में शामिल पाया गया है. यही कारण है कि पंजाब पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया. लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां और गैंगवार की घटनाएं साफ संकेत देती हैं कि भारत और पड़ोसी देशों में गैंगस्टरों की यह जंग और ज्यादा खतरनाक हो सकती है.

Similar News