बीच सर्जरी मरीज को बेहोश छोड़, नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर; कोर्ट में पत्नी को लेकर बताई ये वजह

एक डॉक्टर ने सर्जरी के दौरान मरीज को बेहोश छोड़ नर्स के साथ सेक्स किया. कोर्ट में उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के तनाव और पत्नी के साथ रिश्ते में दूरी की वजह से हुआ. घटना ब्रिटेन के टेमसाइड अस्पताल की है, और डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार कर सभी से माफी मांगी.;

( Image Source:  Sora_ AI )

ब्रिटेन के टैमसाइड अस्पताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर ने ऑपरेशन टेबल पर बेहोश पड़े मरीज को बीच सर्जरी छोड़ दिया और पास के ही एक कमरे में नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने चला गया. इस दौरान अस्पताल का ही एक स्टाफ अंदर पहुंचा और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख दंग रह गया.

यह मामला सितंबर 2023 का है, लेकिन अब मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ. डॉक्टर का नाम सुहैल अंजुम (44) है, जो पाकिस्तान में रह रहे थे और यूके में दोबारा नौकरी के लिए आवेदन कर चुके थे.

ऑपरेशन छोड़ सेक्स करने चला गया डॉक्टर

सुनवाई में सामने आया कि डॉ. अंजुम ने ऑपरेशन के दौरान 'कम्फर्ट ब्रेक' लेने की बात कही और मरीज की निगरानी की जिम्मेदारी एक अन्य नर्स को सौंप दी. इसके बाद वह पास के ऑपरेशन थिएटर में गए, जहां उनकी महिला सहयोगी नर्स C के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे. इसी बीच एक अन्य नर्स वहां पहुंच गई और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर हक्की-बक्की रह गई. उसने तुरंत बाहर जाकर इस पूरे मामले की जानकारी अपने मैनेजर को दी.

'काफी शर्मनाक था, खुद को दोषी मानता हूं'

सुनवाई में डॉक्टर ने इस घटना से इनकार नहीं किया बल्कि माना कि उनका व्यवहार बेहद शर्मनाक था. उन्होंने कहा कि 'यह बेहद शर्मनाक था, सच कहूं तो. इसके लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार हूं. डॉ. अंजुम ने आगे कहा कि उनके इस कृत्य से उनकी प्रतिष्ठा, सहयोगियों और NHS ट्रस्ट की छवि को गहरी चोट पहुंची. उन्होंने सभी से माफी मांगते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी और दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा.

मरीज को नुकसान नहीं, लेकिन खतरा जरूर था

जीएमसी (General Medical Council) के प्रतिनिधि एंड्रयू मोलॉय ने कहा कि डॉक्टर करीब आठ मिनट तक ऑपरेशन थिएटर से बाहर रहे, हालांकि इस दौरान मरीज को किसी तरह की सीधी हानि नहीं हुई, लेकिन, डॉक्टर की गैरमौजूदगी से मरीज की जान खतरे में पड़ सकती थी.

पारिवारिक तनाव बताया वजह

डॉ. अंजुम ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा था. उनकी पत्नी से रिश्तों में खटास आ गई थी और बेटी के समय से पहले जन्म लेने के बाद वह मानसिक दबाव में थे. डॉ. अंजुम ने ट्रिब्यूनल से अपील की कि उन्हें दोबारा काम करने का अवसर दिया जाए. उन्होंने कहा कि 'मैं इस घटना से जुड़े सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं और चाहता हूँ कि मुझे इसे सही करने का अवसर मिले. सुनवाई फिलहाल जारी है.

Similar News