ईरान में प्रदर्शनकारियों को चाकू से मारा जा रहा! 2500 लोगों की मौत, इंटरनेट बंद के बीच कैसे Viral हो रहा हिंसा के वीडियो? 10 Updates
ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में हिंसा का तांडव जारी है, जिसमें अब तक 2,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इंटरनेट बंद होने के बावजूद स्टारलिंक सैटेलाइट और अन्य माध्यमों से हिंसा के वीडियो और खबरें देश और दुनिया में वायरल हो रही हैं. प्रदर्शनकारियों पर चाकू और गोली चलाए जाने की घटनाएं सामने आई हैं. अमेरिकी प्रेस और अधिकार संगठन घटनाओं पर नजर रख रहे हैं. ईरान में सरकारी और खुफ़िया एजेंसियां इंटरनेट नियंत्रण और उपकरण जब्ती में जुटी हैं, जबकि देश में इंटरनेट शटडाउन 108 घंटे से अधिक समय तक जारी रहा.;
ईरान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और वहां जारी विरोध-प्रदर्शन ने अब जानलेवा मोड़ ले लिया है. अमेरिकी मीडिया और मानवाधिकार समूहों के अनुसार, अब तक 2,500 से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं और हजारों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बढ़ते तनाव और हिंसा के बीच भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों- including छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी और पर्यटक को तुरंत उपलब्ध साधनों से देश छोड़ने की सलाह दी है. इसमें कमर्शियल फ्लाइट्स और अन्य सुरक्षित परिवहन विकल्प शामिल हैं.
सुरक्षा खतरे और विरोध-प्रदर्शन के फैलाव को देखते हुए, भारत सरकार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें, अपने यात्रा और पहचान दस्तावेज हमेशा साथ रखें और ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. सरकार ने चेतावनी दी है कि जो नागरिक अभी तक दूतावास से रजिस्टर नहीं हुए हैं, वे तुरंत ऐसा करें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें :ईरान में हालात बेकाबू! भारतीय दूतावास की इंडियंस से बड़ी अपील - 'तुरंत छोड़ दें देश'
ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच 26 वर्षीय अर्फ़ान सोलतानी की मौत का मामला अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है. 8 जनवरी को गिरफ्तार किए गए सोलतानी को प्रर्दशन में शामिल होने के लिए "मोहरबेह" यानी “अल्लाह के खिलाफ़ दुश्मनी” के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई. परिवार को सिर्फ 10 मिनट के लिए उससे मिलने की अनुमति दी गई और किसी से बात करने पर अन्य परिजनों को गिरफ्तार करने की धमकी दी गई. गिरफ्तारी के एक हफ्ते के भीतर सजा लागू होने से वैश्विक मानवाधिकार संगठन अलर्ट हो गए हैं. यह मामला ईरान में बढ़ती हिंसा और दमन का प्रतीक बन गया है.
ईरान में इंटरनेट बंद के बावजूद विरोध-प्रदर्शनों की खबरें और तस्वीरें देश के अंदर और पूरी दुनिया तक पहुंच रही हैं. 8 जनवरी को विरोध तेज़ होने के बाद ईरानी अधिकारियों ने हाल के वर्षों का सबसे कड़ा इंटरनेट शटडाउन लागू किया, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी और पत्रकार अपनी आवाज़ पहुंचाने में कामयाब रहे. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट, जो एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का है, इस दौरान ईरान में मुफ़्त उपलब्ध कराया गया, जिससे लोगों ने ब्लॉक के बावजूद ऑनलाइन जानकारी साझा की. वहीं, ईरानी खुफ़िया एजेंसियों ने सीमा क्षेत्रों में अवैध उपकरण जब्त किए, जिन्हें कथित तौर पर जासूसी और अशांति फैलाने के लिए लाया गया था.
ईरान संकट- 10 अहम अपडेट
- भारतीय नागरिकों को तुरंत सुरक्षित साधनों से ईरान छोड़ने की सलाह- MEA ने सभी नागरिकों को आगाह किया.
- विरोध प्रदर्शन तेज़, देशभर के 280 स्थान प्रभावित – विरोध अब 20वें दिन में प्रवेश कर गया.
- अमेरिका की चेतावनी – ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को संस्थानों पर क़ब्ज़ा करने और डटकर लड़ने को कहा.
- ईरान ने आरोप लगाया – अमेरिकी और इज़राइली एजेंसियों पर देश को अस्थिर करने का आरोप.
- दूतावास की सलाह – नागरिकों को पासपोर्ट और अन्य पहचान दस्तावेज़ साथ रखने और संपर्क में रहने की हिदायत.
- इंटरनेट ब्लैकआउट – ईरान में इंटरनेट बंद, अगले 1-2 हफ्तों तक रह सकता है.
- संरक्षण और सुरक्षा – नागरिकों को प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहने और स्थानीय मीडिया पर नज़र रखने की सलाह.
- अत्यावश्यक हेल्पलाइन एक्टिवेट – भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए हॉटलाइन और ईमेल सपोर्ट उपलब्ध कराया.
- नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल प्रभावित – अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे लोग जोखिम में.
- मृत्यु और गिरफ्तारी का आंकड़ा – अब तक 2,500 से अधिक मारे गए, 18,000 से अधिक गिरफ्तार.