कुछ कलाकार कम काम करके भी अमर हो जाते हैं, और Zubeen Garg उन्हीं में से एक हैं. उनकी आखिरी फिल्म Roi Roi Binale अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि फैंस के लिए भावनात्मक विदाई बन चुकी है. रिलीज़ के बाद असम समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. ₹5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब ₹28 करोड़ नेट और ₹35.81 करोड़ ग्रॉस कमाई कर असमिया सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. अब उनके पिता ने भी इस फिल्म को देखा है.