खान सर के अस्पताल में 100 रुपए के अंदर कई बीमारियों का होगा झटपट इलाज? जानें सबकुछ

Khan Sir | Diagnostic Center | Champaran | Health | Khan Sir Hospital | Medical Services | Bihar

जहां आज एक X-Ray कराने में 300 से 500 रुपये, किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT) के लिए 500 से 1000 रुपये, ECG के लिए सैकड़ों रुपये और ब्लड टेस्ट के लिए भी मोटी रकम चुकानी पड़ती है, वहीं अगर कोई कहे कि ₹35 में X-Ray, ₹17 में किडनी टेस्ट, ₹25 में ECG और सिर्फ ₹7 में ब्लड टेस्ट हो जाएगा तो यकीन करना मुश्किल है. लेकिन यह कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है. इस हकीकत को ज़मीन पर उतारने वाले हैं पटना के मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir). अपनी अनोखी और असरदार पढ़ाने की शैली से देशभर में पहचान बना चुके खान सर अब शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ा सामाजिक कदम उठा चुके हैं. खान सर ने बिहार के चंपारण में एक बेहद किफायती डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की है. इस पहल का मकसद साफ है—इलाज को अमीरों की सुविधा नहीं, बल्कि आम आदमी का अधिकार बनाना. कम कीमत में जांच की सुविधा देकर यह सेंटर गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आया है.


Similar News