महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार के साथ 25 वर्षीय को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक की भी मौत हो गई. न्यूज़ीलैंड में प्रशिक्षित, DGCA लाइसेंसधारी और एयर फोर्स बैकग्राउंड से आने वाली शांभवी का एविएशन करियर उड़ान भर ही रहा था. यह वीडियो उनके जीवन, शिक्षा, सैलरी, आख़िरी संदेश और हादसे की जांच से जुड़े अहम तथ्यों को सामने लाता है.