उत्तर प्रदेश के माफिया जगत में मुख्तार अंसारी का नाम दशकों तक खौफ का पर्याय रहा, लेकिन इसी दौर में एक ऐसा गैंगस्टर उभरा जिसने मुख्तार के साम्राज्य और उसके नेटवर्क को भीतर तक हिला दिया. नाम है- बृजेश सिंह. 'धाकड़' की इस कड़ी में स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर व क्राइम इन्वेस्टिगेशन विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि बृजेश सिंह वही नाम है जिसने अपने जीवनकाल में मुख्तार अंसारी और उसकी गैंग के लिए हालात ‘नरक से बदतर’ बना दिए. दोनों के बीच की दुश्मनी ने पूर्वांचल को रक्तरंजित गैंगवार, राजनीतिक साज़िशों और प्रतिशोध की लड़ी में झोंक दिया था. यह कहानी है उन दो माफिया साम्राज्यों की, जिनके संघर्ष ने यूपी की अंडरवर्ल्ड दुनिया को पूरी तरह बदल दिया...