वक्फ संशोधन विधेयक लागू होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के एक गांव में वक्फ बोर्ड के दावे ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. देशभर के कई हिस्सों में मचे बवाल के बीच तमिलनाडु के तिरुचेंदुरई गांव में भी हाल ही में विवाद हुआ था. जिसके बाद वेल्लोर जिले के कट्टुकोलाई गांव के निवासियों को भी झटका लगा है. उन्हें आधिकारिक नोटिस मिला है जिसमें उनकी जमीन को वक्फ की संपत्ति बताया गया है.