दुश्मन को दिखे बिना हमला! AI-ड्रोन से लैस F-47 ने बदली जंग की परिभाषा, क्या भारत के लिए खतरा बनेगा अमेरिका का नया जेट?

America new fighter jet | F-47 explained | Trump on F-47 statement | sixth generation fighter jet

अमेरिका के नए छठी पीढ़ी के फाइटर जेट F-47 ने वैश्विक सैन्य संतुलन को लेकर नई बहस छेड़ दी है. यह अत्याधुनिक स्टेल्थ फाइटर AI, ऑटोनॉमस ड्रोन (Loyal Wingman) और नेटवर्क-सेंट्रिक वॉरफेयर के साथ काम करेगा. दावा किया जा रहा है कि F-47 दुश्मन की रडार पकड़ से बाहर रहते हुए देखे बिना ही सटीक हमला करने में सक्षम होगा. इस घोषणा के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र से लेकर यूरोप तक सिक्योरिटी टेंशन तेज हो गई है. भारत के संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं कि क्या F-47 जैसी टेक्नोलॉजी भविष्य में भारतीय वायुसेना के लिए रणनीतिक चुनौती बन सकती है, या फिर यह भारत को अपने स्वदेशी AMCA प्रोग्राम को और तेज करने का संकेत है.


Similar News