किसी भी देश की असली ताकत तब सामने आती है जब उस पर हमला होता है. ऐसे समय में बैलिस्टिक मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. पाकिस्तान पर हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर ने यही साबित किया. इसी बीच भारत ने 5 हजार किलोमीटर तक मार करने वाली Agni-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. अब सवाल है - भारत के पास कौन-कौन सी मिसाइलें हैं जो दुश्मनों को पलभर में ध्वस्त कर सकती हैं?