'टूटे हुए दिलों को जोड़ना, हर पल को यादगार बनाना'; कुछ ऐसा था Zubeen का अंदाज- Video

Zubeen Garg | Garima Saikia | Assam | Zubeen Birthday Special | Assam Singer | Jeet Ganguly |
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Nov 2025 10:00 PM IST

कल ज़ुबीन गर्ग का जन्मदिन था- वो दिन, जब एक ऐसी आवाज़ दुनिया को मिली थी, जिसने संगीत को सिर्फ सुना नहीं, बल्कि महसूस करवाया. लेकिन इस बार जन्मदिन ने खुशियों से ज्यादा खामोशी देकर दिलों को भारी कर दिया. लाखों दिलों की धड़कन बने ज़ुबीन अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनकी आवाज़… उनका एहसास… आज भी ज़िंदा है. वो गायक नहीं, एक जज़्बा थे. टूटे दिलों को जोड़ने वाली मरहम, और हर खुशी को यादगार बनाने वाला जादू. जन्मदिन के मौके पर ज़ुबीन गर्ग के घर- सिनार्जी अपार्टमेंट—के बाहर माहौल भावुक था. अपार्टमेंट के निवासियों ने मुख्य द्वार पर ज़ुबीन की मूर्ति का अनावरण किया. फैंस ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया, लेकिन उत्सव के बीच एक चुभन भी थी.


Similar News