कहानी सीवान के सुल्तान मोहम्मद शहाबुद्दीन की बिगड़ैल संतान ओसामा शहाब के MLA बनने की
बिहार की राजनीति में अक्सर कहा जाता है - “जिस अपराधी को कहीं जगह न मिले, वह राजनीति में पनाह ढूंढ लेता है.” यह कहावत ज्यादातर जगहों पर मज़ाक लग सकती है, पर बिहार में यह कई बार हकीकत बनकर सामने आई है. ताज़ा उदाहरण है रघुनाथपुर विधानसभा सीट, जहां से लालू यादव की पार्टी RJD के उम्मीदवार ओसामा शहाब ने जीत हासिल की है. चुनाव परिणामों के बाद यह चर्चा और तेज हो गई कि बिहार को बदलना शायद “कुत्ते की दुम सीधी करने” जैसा असंभव काम है. कभी सीवान के दिवंगत बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को पुलिस ढूंढती फिरती थी, और आज वही ओसामा शहाब विधानसभा की दहलीज़ पर पहुंच चुके हैं. लोगों में सबसे बड़ा सवाल यही है - आख़िर कौन है ओसामा शहाब? उनकी राजनीतिक पारी की असली कहानी क्या है? इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान धाकड़ की इस खास कड़ी में.