संवेदनशील संभल में चंद दिनों के भीतर लगातार मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारियों (CJM) के ट्रांसफर ने न्यायिक व्यवस्था और सियासत, दोनों को हिला दिया है. वकीलों के विरोध और अखिलेश यादव के 'सत्य ट्रांसफर नहीं हो सकता' वाले बयान के बीच स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान से खास बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉ. ए.पी. सिंह ने इसे न्यायिक स्वतंत्रता और सिस्टम की साख से जुड़ा गंभीर मामला बताया है.