फर्श साफ करने से लेकर टीम इंडिया की जर्सी पहनने तक... रिंकू सिंह की अविश्वसनीय कहानी- 5 छक्कों से बदली किस्मत

Rinku Singh Biography: From Sweeping Floors to India’s Most Trusted Finisher | Net Worth | Love Life

अलीगढ़ की गलियों में संघर्ष से शुरू हुई रिंकू सिंह की यात्रा आज भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है. फर्श साफ करने जैसे छोटे-मोटे काम करके परिवार चलाने वाले रिंकू ने अपने जुनून और हिम्मत से UP क्रिकेट से KKR तक का सफर तय किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के मारकर उन्होंने इतिहास रच दिया और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. टीम इंडिया में उनकी एंट्री, प्रिया सरोज के साथ उनकी प्रेम कहानी और तेज़ी से बढ़ती लाइफस्टाइल आज उन्हें देश के सबसे पसंदीदा फिनिशर्स में शामिल करती है। यह कहानी संघर्ष, सपनों और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है.


Similar News