बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी एक बार फिर चर्चा में हैं. स्टेट मिरर हिंदी से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि भविष्य में कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग भी RSS में शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उनका खून मिक्सड है- आधा इटली, आधा भारत का. बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि पंडित नेहरू को कभी एक भी वोट नहीं मिला और कांग्रेस पर देश को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.