PM मोदी से योगी की बंद कमरे में रणनीतिक बैठक, यूपी कैबिनेट विस्तार पर क्‍या हुई बात?

Yogi Adityanath Meeting With PM Modi | JP Nadda | UP Cabinet Expansion | Political Meeting |
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 5 Jan 2026 4:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच राजधानी दिल्ली में एक अहम मुलाकात हुई है. यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली, जिसे यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात का मुख्य एजेंडा उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कैबिनेट विस्तार रहा. बैठक में इस बात पर खास चर्चा हुई कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन कैसे साधा जाए, ताकि राज्य के अलग-अलग इलाकों और समाज के सभी वर्गों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिल सके. माना जा रहा है कि आने वाले समय में योगी सरकार का यह विस्तार राजनीतिक समीकरणों को मजबूती देने और संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.


Similar News