ये कब सुधरेगा? लाइव शो में हनी सिंह की 'बकवास' से भड़के लोग, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Honey Singh | Delhi Concert Controversy | Sparks Outrage After Viral Clip | Netizens Slam Singer
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

दिल्ली में हाल ही में हुए हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रैपर ने ठंड और इंटीमेसी को लेकर ऐसा बयान दिया कि यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर लोग हनी सिंह की इस हरकत को शर्मनाक और नशे के प्रभाव से जोड़ा जा रहा है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #HoneySinghControversy ट्रेंड कर रहा है, और नेटिज़न्स ने रैपर की आलोचना करते हुए सेलेब्रिटी जिम्मेदारी और व्यवहार पर बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने हनी सिंह के भद्दे कमेंट्स को गलत और अस्वीकार्य बताया. कुछ ने इसे सेलेब्रिटीज की जिम्मेदारी पर सवाल उठाने का मौका बताया.


Similar News