Exclusive Interview: निक्की भाटी की संदिग्ध मौत पर साध्वी आस्था मां के बेबाक बोल
ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की संदिग्ध मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस मामले पर जितनी राय हैं, उतने ही लोग हैं. सच का पता लगाने की ज़िम्मेदारी अब पुलिस की है. इस गंभीर और विवादित विषय पर, जिसमें कई सवाल और संदेह हैं, स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन संपादक संजीव चौहान ने बात की साध्वी आस्था मां से. साध्वी आस्था मां समाज के मुद्दों पर सीधे और खुलकर बोलती हैं. उनके अनुयायी और देशवासी उन्हें 'अर्धनारीश्वर' भी मानते हैं. क्योंकि चाहे मामला पुरुष का हो या महिला का, साध्वी आस्था मां वही बोलती हैं जो वे देखती और समझती हैं.