लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लखनऊ के हजरतगंज थाने से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह दावा किया जाने लगा कि उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है. इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गईं. हालांकि, नेहा सिंह राठौर ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि उन्हें न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि वह खुद जांच में सहयोग करने के लिए हजरतगंज थाने पहुंची थीं, लेकिन कानूनी प्रक्रियाओं के चलते उस समय उनका बयान दर्ज नहीं हो सका.