यूपी की सियासत में गुरुवार का दिन यादगार रहा. लखनऊ में मायावती ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि जब ये लोग सत्ता में होते हैं तो इने कुछ नहीं याद रहता और जब बाहर रहते हैं तो पीडीए जैसी तमाम बातें याद आती हैं. अखिलेश यादव ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख जुल्म करने वालों का ही आभार जता रही हैं. ये सांठगांठ नहीं है तो और क्या है?