Kunal Ganjawala ने शेयर की जुबिन गर्ग की सुनहरी यादें, या अली गाने की सुनाई अनसुनी कहानी

EXCLUSIVE | Kunal Ganjawala On Zubeen Garg Birthday | Zubin Da | Ya Ali Song | Entertainment News
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Nov 2025 9:40 PM IST

बॉलीवुड की संगीत दुनिया में अपनी अनूठी आवाज़ से पहचान बनाने वाले गायक कुनाल गांजावाला ने अपने करीबी दोस्त और दिग्गज सिंगर जुबिन गर्ग को याद करते हुए कई भावुक किस्से साझा किए. ‘गैंगस्टर’ फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट ‘या अली’ के जरिए घर-घर तक पहुंचे जुबिन की प्रतिभा, मेहनत और जुनून को याद करते हुए कुनाल ने बताया कि उनका संगीत कैसे इतिहास बन गया. एक खास बातचीत में कुनाल ने न सिर्फ अपने और जुबिन के साथ बिताए पलों को याद किया, बल्कि यह भी बताया कि कैसे जुबिन की तरह भावुक, सच्चे और संगीत के प्रति समर्पित कलाकार मिलना आज के समय में बेहद मुश्किल है. उनके अनुसार, “जुबिन वो आवाज़ थे जो दिल में उतर जाया करती थी.”


Similar News