बॉलीवुड की संगीत दुनिया में अपनी अनूठी आवाज़ से पहचान बनाने वाले गायक कुनाल गांजावाला ने अपने करीबी दोस्त और दिग्गज सिंगर जुबिन गर्ग को याद करते हुए कई भावुक किस्से साझा किए. ‘गैंगस्टर’ फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट ‘या अली’ के जरिए घर-घर तक पहुंचे जुबिन की प्रतिभा, मेहनत और जुनून को याद करते हुए कुनाल ने बताया कि उनका संगीत कैसे इतिहास बन गया. एक खास बातचीत में कुनाल ने न सिर्फ अपने और जुबिन के साथ बिताए पलों को याद किया, बल्कि यह भी बताया कि कैसे जुबिन की तरह भावुक, सच्चे और संगीत के प्रति समर्पित कलाकार मिलना आज के समय में बेहद मुश्किल है. उनके अनुसार, “जुबिन वो आवाज़ थे जो दिल में उतर जाया करती थी.”