Kuldeep Singh Sengar Case: जेल से कोर्ट तक की लड़ाई, क्या पीड़िता के खिलाफ केस लड़ेंगे AP Singh? Video

Kuldeep Sengar Case on Dr AP Singh | Unnao Case Bail Explained | CBI | Interview | Delhi High Court
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बीते कई सालों से बलात्कार और हत्या के मामलों में सजायाफ्ता हैं. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बलात्कार मामले में उनकी सजा निलंबित कर राहत दी, जिसका पीड़ित पक्ष ने कड़ा विरोध किया. अब सवाल है कि क्या निर्भया जैसे हाईप्रोफाइल मामलों के वकील डॉ. ए. पी. सिंह उनका केस संभालेंगे और क्या सेंगर के लिए कोई कानूनी रास्ता बचा है. इसी संवेदनशील मुद्दे पर State Mirror Hindi के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए. पी. सिंह से विशेष बातचीत की.


Similar News