पप्पू यादव के लाल सार्थक रंजन का होगा IPL 2026 में दबदबा! जानें अब तक क्या-क्या कर चुके हैं कमाल

IPL 2026 | Sarthak Ranjan | Pappu Yadav | Kolkata Knight Riders | KKR |Cricket News | Sports | Bihar

IPL 2026 की नीलामी भले ही खत्म हो चुकी हो, लेकिन इसकी गूंज अब भी क्रिकेट गलियारों से लेकर सियासी चर्चाओं तक सुनाई दे रही है. इस बार ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये लुटाए और बड़े नाम सुर्खियों में रहे. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा एक ऐसे खिलाड़ी की हुई, जिस पर करोड़ों नहीं बल्कि महज 30 लाख रुपये की बोली लगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस अनकैप्ड खिलाड़ी सार्थक रंजन को बेस प्राइस पर खरीदा और यही फैसला सोशल मीडिया से लेकर बिहार और दिल्ली तक चर्चा का विषय बन गया. सवाल एक ही है—आखिर कौन है सार्थक रंजन, जिसने बिना स्टारडम के ही IPL 2026 ऑक्शन का सबसे बड़ा बज़ बना दिया?


Similar News