घातक (Ghatak) भारत का अत्याधुनिक स्टील्थ ड्रोन है, जिसे खासतौर पर कॉम्बैट मिशनों के लिए तैयार किया गया है. यह एक अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल (UCAV) है, यानी इसे उड़ाने के लिए पायलट की जरूरत नहीं होती. भारत का यह महत्वाकांक्षी घातक स्टील्थ ड्रोन प्रोग्राम अब सिर्फ deep-penetration bomber तक सीमित नहीं रहेगा. नई जानकारी के अनुसार यह ड्रोन अब एयर सुपरियोरिटी फाइटर की भूमिका भी निभाएगा, यानी दुश्मन के लड़ाकू विमानों को चुनौती देकर भारतीय वायुसीमा की रक्षा करेगा.