भारत की सबसे एडवांस हाइपरसोनिक मिसाइल Dhvani HGV अब हकीकत बनने की दहलीज़ पर है. DRDO के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की पहली फ्लाइट टेस्टिंग 2026 की पहली तिमाही में प्रस्तावित है. Mach 5+ की रफ्तार, Boost-Glide तकनीक और एडवांस थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम इसे मौजूदा एयर डिफेंस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बनाते हैं. क्या Dhvani भविष्य के युद्ध का गेमचेंजर बनेगी- जानिए इस वीडियो में.