Mahindra ने अपनी नई SUV XUV 7XO को लॉन्च कर SUV सेगमेंट में बड़ा दांव खेला है. दमदार डिजाइन, एडवांस ADAS टेक्नोलॉजी, ChatGPT इंटीग्रेशन और आक्रामक कीमत इसे खास बनाती है. हालांकि यह XUV700 का फेसलिफ्ट है, लेकिन फीचर्स और टेक अपग्रेड इसे बिल्कुल नया अनुभव देते हैं. सवाल यही है कि क्या XUV 7XO Toyota Fortuner और Tata Harrier जैसी दिग्गज SUVs को कड़ी टक्कर दे पाएगी. इस SUV की अच्छी और कमजोर दोनों बातें जानना जरूरी है, क्योंकि यह कई खरीदारों का फैसला बदल सकती है.