भारत-चीन ट्रेड और बदलते वैश्विक हालात पर मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने बड़ा विश्लेषण पेश किया है. “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान के साथ खास पॉडकास्ट में उन्होंने India-China व्यापार संतुलन, आर्थिक नीतियों, जियोपॉलिटिकल टेंशन और वैश्विक परिस्थितियों के असर पर चर्चा की. वीडियो में एक्सपर्ट नजरिए से बताया गया है कि आने वाले समय में ट्रेड की दिशा कैसे बदल सकती है.