पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे से माहौल ऐसा है जैसे किसी बड़े विस्फोट की आहट हो, लेकिन कोई खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा. सोशल मीडिया पर रातों-रात अफवाहों की सुनामी आ गई. अफगान मीडिया ने सबसे बड़ा दावा ठोक दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अडियाला जेल के अंदर प्लान बनाकर मार दिया गया... लेकिन पाकिस्तान के मुख्यधारा मीडिया की हालत—पूरी की पूरी चुप्पी... ना सरकार बयान दे रही है, ना सेना कुछ कह रही है और ना जेल प्रशासन कोई फुटेज जारी कर रहा है... इस खामोशी ने ही शक को कई गुना बढ़ा दिया है.