वडोदरा का एक लड़का जिसने पेट भरने के लिए मैगी खाई, दूसरों से बल्ला उधार लेकर क्रिकेट खेला, जो एक छोटे से किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था… गरीबी, चोटें, दिल टूटना, ट्रोलिंग, विवाद और हर तरफ से मिल रही आलोचना... सबको पीछे छोड़कर जिस लड़के ने खुद को स्टील की तरह गढ़ा… वही लड़का आज भारत का सबसे बड़ा मैच फिनिशर और टॉप ऑलराउंडर है... यह वीडियो में आप देखेंगे- हार्दिक पंड्या का संघर्ष से शिखर तक का सफर... शुरुआती अफेयर्स और एक्ट्रेसेस के साथ चर्चित लिंकअप्स और और अब माहिका शर्मा के साथ नई शुरुआत.... यह कहानी है उस लड़के की जिसके पास कुछ भी नहीं था, लेकिन जिसने भारत को सबकुछ दे दिया...