गुवाहाटी के खानापारा की शांत रातों में एक ऐसा सच छिपा है, जिसे जानकर आपका होश उड़ जाएगा. रोशनी, म्यूज़िक और चकाचौंध की आड़ में चल रहा है असम का सबसे बड़ा अवैध कसीनो-Castle Heaven Club. बाहर से यह एक हाई-क्लास एंटरटेनमेंट स्पॉट दिखता है, लेकिन अंदर हर रात करोड़ों की काली कमाई का खेल चलता है. इस धंधे को मास्टरमाइंड बताया जाता है राहुल जासरासारिया, जो खुलेआम, बिना किसी डर के इस गैरकानूनी साम्राज्य को चला रहा है. लेकिन असली सवाल ये है-आखिर किसके संरक्षण में यह अंडरग्राउंड दुनिया फल-फूल रही है? कौन-सी ताकतें इसे छुपा रही हैं? और प्रशासन अब तक खामोश क्यों है?