साल 2025 देश की अदालतों में कई विवादित और हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए याद किया जाएगा. मंदिर में दीप जलाने की अनुमति, चीफ जस्टिस रामकृष्ण गवई पर जूते फेंकने की शर्मनाक घटना, हाथरस में भगदड़ में 125 लोगों की मौत, उन्नाव रेप कांड में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा का सस्पेंशन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि कॉरिडोर मामले की सुनवाई और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पर महिला पहलवानों के आरोप- ये सब मामलों ने सालभर सुर्खियां बटोरीं. साल 2026 में भी अदालतों में कई लंबित मुकदमे चर्चा में रहेंगे. इन सभी मुद्दों और आने वाले केसों पर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर संजीव चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के जानेमाने वकील डॉ. ए पी सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत की.