Exclusive: मोदी सरकार की विदेश नीति नाकाम, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा से लेकर हुमायूं कबीर तक - क्या बोले तारिक अनवर?
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने हालात को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसके लिए भारत सरकार की विदेश नीति की विफलता को जिम्मेदार ठहराया. तारिक अनवर ने चेतावनी दी कि बांग्लादेश तेजी से एक विफल राज्य की ओर बढ़ रहा है, जहां चरमपंथी ताकतें मजबूत हो रही हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक मुद्दों को जानबूझकर चुनावी फायदे के लिए हवा दी जा रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष ताकतें समाज को बांटने की कोशिशों का विरोध करेंगी. तारिक अनवर से बात की स्टेट मिरर हिंदी के जीतेंद्र चौहान ने.