असम समेत देश के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आज 13 जनवरी 2026 को असम में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया गया. इस ठंड के बीच भोगाली बिहू के मौके पर नूनमाटी मातृ निवास में एक खास पहल देखने को मिली। Assam Live 24 के CMD नृपेन दास बुजुर्गों के बीच पहुंचे, उनके हालचाल पूछे और कंबल वितरित किए. साथ ही मातृ निवास के लिए दवाइयों की खरीद के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की.